पार्थ कारीया की शॉर्ट फिल्म ‘इडली अम्मा’ को ‘बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल’ में ‘Top 30’ फिल्मो में चूना गया है: ‘Top 5’ फिल्में ‘ओस्कर’ में भेजी जाएंगी।

'इडली अम्मा' ने कुल 2000 फिल्मों में से 'Top 30' मे जगह बनाई है। सर्वश्रेष्ठ भारतीय शॉर्ट फिल्मों को 'Oscar' में भेजने के लिए मशहूर 'Best of India short film festival' जल्द ही उनकी तरफ से 'Oscar' में भेजी जाने वाली 'Top 5' फिल्मों की घोषणा करेगा।       

Advertisement

हम सभी ने तमिलनाडु की 85 वर्षीय महिला के बारे में सुना है जो पिछ्ले 30 सालो से 1 रुपये में सबको इडली खिला रही है। उनका नाम के कमलाथल है और वो ”इडली अम्मा” के नाम से मशहूर हैं। ये कल्पना करना भी मुश्किल है की उनकी जिंदगी पर भी एक फिल्म बनाई जा सकती है। मुंबई स्थित बहु-प्रतिभाशाली पार्थ कारीया ने इडली अम्मा के जीवन पर 23-मिनट की एक बहुत ही खास फिल्म बनाकर अभिनेता-निर्देश्क-लेखक के रूप में एक उल्लेखनीय शुरुआत की है।

एक छोटे से भारतीय गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म इंसानी दृढ़ता और निस्वार्थता की मनोरम कहानी बताती है। फिल्म का विषय ही हमें इस तथ्य की याद दिलाता है की हमारे आदर्श फिल्मी हस्तियां और क्रिकेटरों तक ही सीमित हैं। 85 साल की ‘इडली अम्मा’ पिछले 30 सालो से जो कार्य कर रही हैं वो अकल्पनीय है। ऐसी कहानियों का लोगों तक पहुंचना जरूरी है और एक खूबसूरत फिल्म से बेहतर माध्यम क्या हो सकता है।

‘इडली अम्मा’ फिल्म का निर्माण पार्थ कारीया और उनके स्कूल मित्र अक्षय पटेल द्वारा पार्थ की फिल्म निर्माण कंपनी ‘CineBicycle Productions’ मे किया गया है। पद्मश्री सरिता जोशी और पार्थ कारिया ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है । सरिता जोशी ने इस फिल्म मे ‘इडली अम्मा’ का किरदार निभाया है।

‘Best of India Short Film Festival’ के अलावा ‘इडली अम्मा’ फिल्म को रशिया के ‘LAMPA International Film Festival’ मे ‘Top 50’ फिल्मो मे चूना गया है। ये दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल्स मे से एक है जहां हर साल दुनियाभर से 11000 फिल्मे आती है।  इस साल LAMPA की ‘Top 50’ फिल्मो की सूची मे सिर्फ 2 भारतीय फिल्में है , जिसमें से एक ‘इडली अम्मा’ है। ‘इडली अम्मा’ को यूरोप के प्रतिष्ठित ‘Stockholm City Film Festival’ में भी चुना गया है। अगर ‘इडली अम्मा’ फ़िल्म को दुनियां के सबसे प्रतिष्ठित ‘Oscar’ के लिए भेजा जाता है तो ये भारत को गौरव दिला सकती है।

 

 

 

Advertisement