मेंहदीपुर बालाजी धाम में भिक्षुकों के लिए विशेष वैक्सिनेशन कैंप में 200 भिक्षुक लाभान्वित

Advertisement

[ad_1]

मेंहदीपुर बालाजी धाम में भिक्षुकों के लिए विशेष वैक्सिनेशन कैंप में 200 भिक्षुक लाभान्वित

सूरत (गुजरात) [भारत], 23 अक्टूबर :देश में 100 करोड़ डोज़ पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को वेसु स्थित मेंहदीपुर बालाजी वैक्सिनेशन सेंटर में पूरे शहर के भिक्षुकों के लिए वैक्सिनेशन व महाभोज का विशेष कैंप रखा गया। इस कैंप में लगभग 200 भिक्षुकों को वैक्सीन लगाई गई।

मेंहदीपुर बालाजी धाम में भिक्षुकों के लिए विशेष वैक्सिनेशन कैंप में 200 भिक्षुक लाभान्वित

संभवतः पूरे देश में यह इस प्रकार का प्रथम प्रयास था।

सेंटर संचालक निरंजन अग्रवाल व सी ए रमाकांत गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में गुजरात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी आर पाटील; महेन्द्र पटेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष; हेमाली बोघावाला, मेयर, सूरत; निरंजन झांझमेरा, सूरत शहर भाजपा अध्यक्ष; किशोर बिंदल, सूरत शहर भाजपा महामंत्री, बंछानिधी पाणी, आयुक्त, सूरत महानगर पालिका, आशीष ओक, जिला कलेक्टर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सेंटर के नथमल अग्रवाल व सी ए नीरज बजाज ने कहा कि भिक्षुक कोविड के सुपर स्प्रेडर हो सकते हैं, अतः इनका वैक्सिनेशन करवाना अति आवश्यक था। सी आर पाटील ने इस अभिनव प्रयास के लिए मंच से कहा कि देश में 100 करोड़ वैक्सीन डोज़ पूर्ण करना एक बड़ी उपलब्धि है। भिक्षुकों के वैक्सिनेशन के लिए सेंटर संचालक बधाई के पात्र हैं।कार्यक्रम का मंच संचालन जी एस टी अधिकारी विमल सोनी ने किया। ट्रस्टी संजय मोढ़ा ने बताया कि सेंटर पर अभी तक लगभग 46,000 डोज़ लगाई जा चुकी है। सेंटर पर के के जैन, प्रशांत केड़िया, पंकज डागा, अमित केड़िया, मनोज छावछरिया प्रतिदिन सेवाएं दे रहे हैं।



[ad_2]

Advertisement